पत्नी का फोन न उठाना पति को नागवार, घर पहुंचकर परिजनों संग की मारपीट

07 Apr 2025 22:04:10

महराजगंज। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा टोला अशोकवां में एक अप्रेल की शाम लगभग पांच बजे एक घटना घटी। तबस्सुम खातून ने बताया कि उनके पति नजरे आलम ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया, जिसे वह नहीं उठा पाईं। इससे नाराज होकर नजरे आलम घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब तबस्सुम ने विरोध किया, तो नजरे आलम ने अपने पिता मोहम्मद याकूब और भाइयों साहिल व सज्जाद के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं।

बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नजरे आलम, मोहम्मद याकूब, साहिल और सज्जाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Powered By Sangraha 9.0