​बांस की टहनियों से 33,000 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त; 7 घंटे बिजली बाधित

08 Apr 2025 08:45:48

सिसवा बाजार। बरवा दिगंबर गांव में बांस की टहनियों से 33,000 केवीए मेन लाइन का तार टूटने से सिसवा नगर और आसपास के 200 गांवों में सोमवार को करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह 8:30 बजे बिजली गुल हुई, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की कमी और अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने अपराह्न तीन बजे तक फाल्ट को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की।

तेज पछुआ हवा के चलते बांस की टहनियों के टकराने से 33000 केवीए मेन लाइन का तार टूट कर गिर गया। इसके कारण सोमवार को करीब सात घंटे तक सिसवा नगर के साथ ही करीब 200 गांवों की बिजली सप्लाई ठप रही।

Powered By Sangraha 9.0