वर्दी नहीं, तो सवारी नहीं: महराजगंज डिपो में रोडवेजकर्मियों के लिए वर्दी अनिवार्य

08 Apr 2025 15:23:18

महराजगंज। डिपो के बस चालक और परिचालकों के लिए अब वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन निगम के निर्देशानुसार, चालकों को खाकी रंग की पैंट और शर्ट, जबकि परिचालकों को सिल्वर रंग की पैंट और शर्ट पहननी होगी। दिसंबर 2024 में, वर्दी सिलवाने के लिए प्रत्येक रोडवेज कर्मी के खाते में ₹1,800 भेजे गए थे, फिर भी कुछ कर्मचारी वर्दी नहीं सिलवा रहे हैं और साधारण कपड़ों में ड्यूटी पर आ रहे हैं।

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) सर्वजीत वर्मा ने बताया कि वर्दी नहीं पहनने वाले कर्मचारियों पर पहली बार ₹150, दूसरी बार ₹200, और तीसरी बार पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद, कुछ कर्मचारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

इसके अलावा, कई चालक बिना जूते के बस चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, परिवहन निगम अभी तक चालकों को जूते और मोजे उपलब्ध नहीं करा पाया है।

Powered By Sangraha 9.0