महराजगंज में जल्द बदले जाएंगे जर्जर बिजली तार और पोल

09 Apr 2025 12:12:51

महराजगंज। जिले में बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को जर्जर तारों और पोलों से निजात दिलाने के लिए सर्वेक्षण शुरू किया है। शासन के आदेशानुसार, फीडरवार जर्जर तारों और पोलों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद इन्हें बदला जाएगा।​

जिले में लगभग 4.67 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनके घरों और दुकानों तक बिजली पहुंचाने के लिए हाई टेंशन और एलटी तारों का उपयोग किया गया है। समय के साथ, इनमें से कई तार जर्जर हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। शासन ने इन जर्जर तारों और पोलों को बदलने का निर्देश दिया है, और विभाग ने तत्परता से इनकी पहचान का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद, कार्यदायी संस्था इन तारों और पोलों को बदलने का कार्य आरंभ करेगी।​

फीडरवार सर्वेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियरों (जेई) को सौंपी गई है। वे अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर तारों और पोलों की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पहल से न केवल लाइन लॉस कम होगा, बल्कि बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Powered By Sangraha 9.0