​सरकार ने जमीन तो खाली कराई, लेकिन बेघर लोगों को पुनर्वास नहीं मिला

09 Apr 2025 08:45:58

मिठौरा। क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर और सिंदुरिया के एक दर्जन से ज्यादा परिवार पिछले दो साल से खुले आसमान तले जीवन गुजार रहे हैं। जिम्मेदारों के आश्वासन के बाद भी न तो इन परिवारों को ग्रामसभा की भूमि में आवास के लिए भूमि का आवंटन हुआ और न ही इन्हें पक्का मकान ही मुहैया कराया गया।

ग्राम सभा हरिहरपुर और सिंदुरिया निवासी छोटकन, मोहम्मद अब्दुल, तबरेज, महमूद, शंकर, दीनानाथ, विश्वनाथ, राम दरस, राम कलब, जयश्री, मोती, दूधनाथ ने कहा कि वे सभी भूमिहीन सिंदुरिया नहर की पटरी व पक्की सड़क के बीच में सिचाई विभाग की खाली जमीन में पक्का मकान, कटरैन व झोपड़ी डालकर और दुकान बनाकर पूर्वजों के जमाने से परिवार निवास करते हुए परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से 12 फरवरी 2023 को बिना कोई नोटिस दिए इनके मकान व दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। तभी से प्रभावित परिवार बाल बच्चों सहित खुले आसमान के नीचे रह रहा है।

Powered By Sangraha 9.0