ओवरब्रिज हादसे के बाद निर्माण कार्य ठप, मौके से गायब विभागीय अधिकारी

01 May 2025 09:13:48

 
bridge collapse 1

फरेंदा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के मोहनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज सोमवार रात को गिर गया। हादसे के समय वहां काम कर रहे आठ मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था मानकों के अनुसार निर्माण नहीं कर रही थी और मजदूरों के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था।

घटना के दूसरे दिन भी मौके पर विभाग का कोई अधिकारी या इंजीनियर नहीं दिखा। केवल कुछ मजदूर शटरिंग और गिरे हुए सरिए को हटाते नजर आए। उनके चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती थी। घायल मजदूरों की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय निवासी मुहम्मद शमशेर और सोनौली के राघवेंद्र ने बताया कि मजदूरों को न हेलमेट दिए गए थे और न ही दस्ताने या अन्य सुरक्षा उपकरण। विभागीय लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा हुआ है, जिससे अब निर्माण कार्य की निगरानी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Powered By Sangraha 9.0