Maharajganj News : भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सख्ती, यात्रियों की हो रही कड़ी जांच

11 May 2025 10:27:45

 
security check

 महराजगंज। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। फिलहाल सीमा पर आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है।
 

नेपाल की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। नेपाल की ओर से महराजगंज जिले से सटे सीमा क्षेत्र में 30 और सिद्धार्थनगर से सटे इलाकों में 14 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन सभी चेक पॉइंट्स पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

महराजगंज की करीब 70 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल के रूपनदेही जिले और 14 किलोमीटर सीमा नवलपरासी जिले से मिलती है। दोनों ही क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने चेक पोस्ट पर कड़ी जांच शुरू कर दी है। नेपाल पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद से यात्रियों और वाहनों की गहन तलाशी ले रही है।

 

उधर, भारत की ओर से सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस भी चौकन्ना है। नेपाल प्रशासन ने बताया कि भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले सभी नागरिकों के पहचान पत्रों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, उनकी आवाजाही का रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखा जा रहा है।

 

नेपाल के रूपनदेही के मुख्य जिला अधिकारी बासुदेव घिमिरे के अनुसार, सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सीमा पर आने-जाने वालों पर पूरी नजर रखी जाए। सशस्त्र पुलिस बल ने प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड की मदद से निगरानी और तलाशी की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है।

 

भारत-नेपाल सीमा पर फिलहाल हालात शांत हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों को रोका जा सके।

Powered By Sangraha 9.0