Maharajganj : बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही, मई तक नहीं पहुंचीं कक्षा 1 से 3 की किताबें

कक्षा 4 से 8 तक के भी सभी सेट नहीं पहुंचे स्कूलों में, शिक्षक पढ़ा रहे पुराने पाठ्यक्रम से

Aapan Maharajganj    12-May-2025
Total Views |

 
schhool

महराजगंज। एक ओर बेसिक शिक्षा विभाग नामांकन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों तक किताबें समय पर पहुंचाने में बुरी तरह असफल साबित हो रहा है। जिले के 1705 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों को अभी भी पाठ्यपुस्तकों का इंतजार है।
 

कक्षा 1 से 3 तक की एनसीईआरटी किताबें अब तक जिले में नहीं पहुंची हैं, जबकि अप्रैल माह पूरा बीत चुका है और मई के भी 10 दिन गुजर चुके हैं। कक्षा 4 से 8 तक की किताबें मार्च में जिले में तो पहुंच गई थीं, लेकिन अब तक सभी स्कूलों में वितरण नहीं हो सका है।

 

नतीजा यह है कि शिक्षक या तो पुराने पाठ्यक्रम से पढ़ा रहे हैं या सिर्फ उन्हीं विषयों को पढ़ा पा रहे हैं जिनके किताबें पहुंची हैं। शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में वे बीआरसी से किताबें खुद लाकर बच्चों को उपलब्ध कराते थे, लेकिन इस बार नई व्यवस्था के तहत किताबों की डिलीवरी फर्म द्वारा सीधे स्कूल तक की जानी थी।

 

राज्य स्तर से फर्म को स्कूलों में नामांकन के मुताबिक किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन यह व्यवस्था भी फेल हो गई है। नतीजतन शिक्षकों और छात्रों को इंतजार करना पड़ रहा है।

 

शिक्षा सत्र की शुरुआत के डेढ़ महीने बाद भी किताबों की अनुपलब्धता ने न सिर्फ पढ़ाई की गुणवत्ता पर असर डाला है, बल्कि प्रशासन की तैयारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।