Bollywood : मुंबई में 'द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट' ने आयोजित किया भव्य सिंगिंग कॉम्पिटिशन, भावुक प्रस्तुति से भाव विभोर हुआ मंच

देशभक्ति गीत गाते हुए भावुक हुए केके सिंगर, सिंगिंग कॉम्पिटिशन में उभरते गायकों ने बटोरी वाहवाही, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Aapan Maharajganj    16-May-2025
Total Views |

 
boolywood

मुंबई। बोरीवली वेस्ट स्थित गोराई प्रकाश स्टूडियो में ‘द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट’ के तत्वावधान में एक रंगारंग सिंगिंग कॉम्पिटिशन का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन फिल्म डायरेक्टर परवेज़ अख्तर ने बेहद गरिमामय और भावनात्मक माहौल में किया।
 

कार्यक्रम के दौरान केके सिंगर ने जब देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, तो उनकी आंखें छलक पड़ीं और वे मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी इस भावनात्मक प्रस्तुति ने वहां मौजूद दर्शकों को भी भावुक कर दिया। पूरी पब्लिक खड़ी होकर तालियों से उनके जज़्बे का सम्मान कर रही थी।

 
boolywood

 

केके सिंगर वर्तमान में इंडियन नेवी में एमपीएस पोस्ट पर कार्यरत हैं। उनके पिता राजा राम कामले भी इंडियन नेवी में डॉकयार्ड के पद पर सेवा दे चुके थे। कुछ माह पूर्व उनके पिता का निधन हो गया था, जिससे उनकी प्रस्तुति और भी भावुक हो गई।
 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय महासचिव और जानी-मानी लेखिका व पत्रकार शशि दीप थीं। कार्यक्रम की निर्णायक टीम में शामिल थीं—

  • रॉकस्टार सिंगर नताशा बिलीमोरा

  • ‘वॉइस ऑफ लता’ के नाम से मशहूर सिंगर व टीचर जिगना भट्ट

  • प्रोफेशनल सिंगर महक शेख़

 

संगीत साधकों और उभरते कलाकारों की भागीदारी से यह प्रतियोगिता बेहद खास रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराधा कुलकर्णी को मिला, दूसरा स्थान योगेश कृष्णा पड़वानकर को और तीसरा स्थान समीर शेख़ को दिया गया। विजेताओं को सम्मान निधि से नवाजा गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 

कार्यक्रम के सपोर्टर प्रकाश स्टूडियो, रमेश भाटिया, पूनम भाटिया, म्यूज़िक लवर्स ग्रुप, स्टारलाइट फिल्म यूनिटी प्रोडक्शन और जीएनबी न्यूज़ सेवन ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

 

कार्यक्रम के आयोजक परवेज़ अख्तर ने बताया कि ‘द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट’ का उद्देश्य नए कलाकारों को मंच देना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी लगातार किए जाएंगे।