कार्यक्रम के दौरान केके सिंगर ने जब देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, तो उनकी आंखें छलक पड़ीं और वे मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी इस भावनात्मक प्रस्तुति ने वहां मौजूद दर्शकों को भी भावुक कर दिया। पूरी पब्लिक खड़ी होकर तालियों से उनके जज़्बे का सम्मान कर रही थी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय महासचिव और जानी-मानी लेखिका व पत्रकार शशि दीप थीं। कार्यक्रम की निर्णायक टीम में शामिल थीं—
रॉकस्टार सिंगर नताशा बिलीमोरा
‘वॉइस ऑफ लता’ के नाम से मशहूर सिंगर व टीचर जिगना भट्ट
प्रोफेशनल सिंगर महक शेख़
कार्यक्रम के सपोर्टर प्रकाश स्टूडियो, रमेश भाटिया, पूनम भाटिया, म्यूज़िक लवर्स ग्रुप, स्टारलाइट फिल्म यूनिटी प्रोडक्शन और जीएनबी न्यूज़ सेवन ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजक परवेज़ अख्तर ने बताया कि ‘द गोल्डन स्टार्स एंटरटेनमेंट’ का उद्देश्य नए कलाकारों को मंच देना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी लगातार किए जाएंगे।