Maharajganj : किसानों को सोलर पंप पर 90% सब्सिडी, बची बिजली बेचकर होगी कमाई

16 May 2025 09:52:35

 
solar pump

 
महराजगंज। किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकार की पीएम कुसुम सोलर योजना को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। इस योजना के घटक सी-वन के अंतर्गत अब किसानों को 90 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा, जिससे सोलर पंप लगाने का खर्च बहुत कम हो जाएगा। इसके साथ ही, किसान अपने उपयोग के बाद बची हुई बिजली को बिजली विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगे।
 

पहले इस योजना में 60% तक सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार 30% और राज्य सरकार 60% का योगदान दे रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में महराजगंज जनपद के लिए 300 आवेदन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 285 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 193 किसानों ने अपनी 40% हिस्सेदारी जमा कर सोलर पंप लगवा लिए हैं। शेष किसान भी प्रक्रिया में लगे हैं।

 

भाकियू जिलाध्यक्ष राम अशीष ने इसे किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बिजली पर खर्च घटेगा, बल्कि किसान ऊर्जा बेचकर आर्थिक रूप से और भी मजबूत होंगे।

 

कैसे मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत सोलर पंप से ट्यूबवेल चलाने का खर्च बचेगा, और किसान अपने खेतों की सिंचाई में आत्मनिर्भर बनेंगे। विभाग को इस वर्ष भी 300 आवेदन का लक्ष्य मिला है, हालांकि फिलहाल नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।

Powered By Sangraha 9.0