Maharajganj : आंधी-बारिश का कहर: 70 बिजली के पोल और आधा दर्जन ट्रांसफार्मर गिरे, कई इलाकों की बिजली गुल

तेज हवाओं और बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई, इंजीनियरों की टीम मरम्मत में जुटी

Aapan Maharajganj    17-May-2025
Total Views |


toofan

महराजगंज। शुक्रवार की शाम अचानक आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने जिलेभर में तबाही मचा दी। इस दौरान करीब 70 बिजली के पोल और आधा दर्जन ट्रांसफार्मर गिर गए, जिससे कई गांवों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई।
 

अवर अभियंताओं की टीम प्रभावित इलाकों में लगातार काम कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।

 

 बहदुरी फीडर के अंतर्गत ग्राम गुजरौलिया में दो ट्रांसफार्मर और 10 बिजली के पोल तेज आंधी से टूटकर गिर गए। वहीं बृजमनगंज फीडर और धानी फीडर में भी छह-छह पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

अवर अभियंता सुशील कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि तीनों फीडर में कुल 22 पोल और दो ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

इस बीच अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल वाईपी सिंह ने बताया कि मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की उम्मीद है।