
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय महिला शिक्षिका और 14 वर्षीय छात्र के बीच प्रेम संबंध बन गया। मामला तब गंभीर हो गया जब दोनों घर से फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद किया है।
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका और कक्षा 9 में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र आपस में प्रेम संबंध में पड़ गए। बताया जा रहा है कि शिक्षिका छात्र को निजी रूप से पढ़ाया करती थी और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
11 मई को दोनों अचानक घर से फरार हो गए, जिसके बाद छात्र के परिजनों ने चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों को लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।
यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। शिक्षिका के खिलाफ नाबालिग से संबंध होने के कारण POCSO एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना शिक्षक और छात्र के रिश्तों की सीमाओं, नैतिक जिम्मेदारियों और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।