बाबू भैया के चप्पल में नहीं आएंगे पंकज त्रिपाठी: बोले, "मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं!"

"हेरा फेरी 3" में परेश रावल की जगह लेने की अफवाहों पर पंकज त्रिपाठी ने किया मजेदार खंडन

Aapan Maharajganj    23-May-2025
Total Views |

 
paresh rawal

मुंबई। हाल ही में 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने की खबरों के बाद, सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर थी कि पंकज त्रिपाठी बाबू भैया की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, पंकज त्रिपाठी ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "मैंने भी सुना और पढ़ा है कि लोग चाहते हैं कि मैं वह भूमिका निभाऊं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उसे निभा सकता हूं। परेश जी एक अद्भुत अभिनेता हैं, और मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं।"
 

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के बाद, फिल्म के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। निर्माताओं ने अभी तक बाबू भैया की भूमिका के लिए किसी नए अभिनेता की घोषणा नहीं की है। फिल्म के प्रशंसक इस प्रतिष्ठित किरदार में परेश रावल को ही देखना चाहते हैं, और उनके स्थान पर किसी और को स्वीकार करना उनके लिए कठिन हो सकता है।