Maharajganj : कारीडीहा में दिनदहाड़े मोबाइल लूट, युवक घायल, बदमाश फरार

श्रीनगर रोड पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ीं, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

Aapan Maharajganj    26-May-2025
Total Views |
 
snatching
 
दुर्गेश प्रजापति 
 
सिसवा बाजार : कोठीभार थाना क्षेत्र के  कारीडीहा चौराहे से श्रीनगर रोड पर आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक बड़ी वारदात उस वक्त हुई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने चलती सड़क पर एक युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
 
घायल युवक दुर्गेश प्रजापति ग्राम किशुनपुर, पोस्ट पिपरा बाजार के निवासी हैं, जो शाम को अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह श्रीनगर गांव के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन युवक अचानक पहुंचे और उनका मोबाइल छीनने लगे। छीना-झपटी में दुर्गेश सड़क पर गिर पड़े और उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। बदमाश मोबाइल लेकर कारीडीहा चौराहे की ओर भाग निकले। पीछा करने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक की रफ्तार के कारण आरोपी पकड़ में नहीं आए।
 
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट से लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।