Maharajganj : संदिग्धों की सूचना के बाद सीमावर्ती 12 गांवों में गश्त तेज

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, पीएसी और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

Aapan Maharajganj    27-May-2025
Total Views |

 
security

सोनौली: भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्धों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने 12 सीमावर्ती गांवों में निगरानी तेज कर दी है। रात के अंधेरे में ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध लोगों को देखा था, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने गांवों का दौरा किया और सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
 

सोमवार को पुलिस और पीएसी बल ने भगवानपुर, श्याम काट, मदरी, शेख फरेनी, सेवतरी, खनुवा, हरदीडाली, कैलास नगर समेत 12 गांवों का निरीक्षण किया। ये सभी गांव नेपाल सीमा से लगे हुए हैं और नो मैंस लैंड के करीब बसे हैं, जहां से नेपाल में आना-जाना आसान है।

 

नौतनवा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। अब खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह अलर्ट पर हैं। नेपाल से आने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जा रही है और हर व्यक्ति को पहचान पत्र की जांच के बाद ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है।