घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रथम पक्ष से घायल होने वालों में सुनील, सोनू कुमार, अमन कुमार और भानू कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से कुलदीप, अनुज कुमार, गुरुवजन और अयोध्या प्रसाद घायल हुए।
एक पक्ष के हेमराज ने आरोप लगाया कि कुलदीप, शुभम, जयदीप, शिवा और अनुज ने मिलकर उन पर और उनके परिजनों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि यह विवाद करीब चार महीने पुराना है।
वहीं, दूसरे पक्ष के कुलदीप कुमार ने हेमराज, राजेश, अमन, सुनील और दो अज्ञात व्यक्तियों पर हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।