Maharajganj : महराजगंज के अतरेहता गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प, 8 घायल

लाठी-डंडों से हमला, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप, 11 लोगों पर केस दर्ज

Aapan Maharajganj    27-May-2025
Total Views |

 
maarpeet

महराजगंज। महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ी मजरे अतरेहता गांव में शनिवार रात करीब 8 बजे दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों ओर से कुल 8 लोग घायल हुए।
 

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रथम पक्ष से घायल होने वालों में सुनील, सोनू कुमार, अमन कुमार और भानू कुमार शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से कुलदीप, अनुज कुमार, गुरुवजन और अयोध्या प्रसाद घायल हुए।

 

एक पक्ष के हेमराज ने आरोप लगाया कि कुलदीप, शुभम, जयदीप, शिवा और अनुज ने मिलकर उन पर और उनके परिजनों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि यह विवाद करीब चार महीने पुराना है।

 

वहीं, दूसरे पक्ष के कुलदीप कुमार ने हेमराज, राजेश, अमन, सुनील और दो अज्ञात व्यक्तियों पर हमला करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

 

कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।