जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के परिवार ने उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी। इससे नाराज़ युवक ने युवती के होने वाले पति को फोन कर उनके प्रेम संबंध की पूरी कहानी बता दी।
यह सुनते ही लड़के पक्ष में हड़कंप मच गया। मंगेतर और उसके परिजनों ने युवती से जवाब तलब किया, जिससे दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया।
युवती को जब इस बात का पता चला, तो उसने अपने परिवार को सच्चाई बताई और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। युवती की मां ने बताया कि शादी 7 जून को होनी है, लेकिन उन्हें डर है कि आरोपी युवक शादी में कोई तमाशा कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक अलग-अलग नंबरों से फोन कर धमकी दे रहा है।
परतावल चौकी के उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।