मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं।
जिले में वर्तमान में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और एक अर्बन पीएचसी है। इन सभी केंद्रों पर कुल 199 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 68 डॉक्टर ही तैनात हैं। महिला डॉक्टरों की स्थिति भी चिंताजनक है – 19 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 8 महिला चिकित्सक कार्यरत हैं।
वर्तमान में पांच एडीशनल सीएमओ – डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. नवनाथ प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या और डॉ. प्रदीप कुमार तैनात हैं।
अब इन सभी अधिकारियों को भी सीधे मरीजों की ओपीडी में भागीदारी निभानी होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।