Maharajganj : महराजगंज में डॉक्टरों की कमी, अब स्वास्थ्य अधिकारी भी संभालेंगे ओपीडी

स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर CMO ने सभी अधिकारियों को अस्पतालों में मरीजों की सेवा में लगाया

Aapan Maharajganj    27-May-2025
Total Views |

 
chc

महराजगंज: जिले में डॉक्टरों की संख्या में भारी कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम कदम उठाया है। अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें एडीशनल सीएमओ और डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं, खुद अस्पतालों में बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे। यह निर्णय स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर लिया गया है।
 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं।

 

जिले में वर्तमान में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और एक अर्बन पीएचसी है। इन सभी केंद्रों पर कुल 199 चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल 68 डॉक्टर ही तैनात हैं। महिला डॉक्टरों की स्थिति भी चिंताजनक है – 19 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 8 महिला चिकित्सक कार्यरत हैं।

 

वर्तमान में पांच एडीशनल सीएमओ – डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. नवनाथ प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या और डॉ. प्रदीप कुमार तैनात हैं।


डिप्टी सीएमओ स्तर पर डॉ. केपी सिंह, डॉ. अंग्रेश सिंह, डॉ. नीरज कुमार कन्नौजिया, डॉ. वीर विक्रम सिंह, डॉ. अखिलेश यादव और डॉ. राजेश द्विवेदी सेवाएं दे रहे हैं।
 

अब इन सभी अधिकारियों को भी सीधे मरीजों की ओपीडी में भागीदारी निभानी होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।