जिले के 314 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। समर कैंप के सफल आयोजन पर भी 12 प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और टैबलेट प्रदान किए गए।
निपुण भारत मिशन के तहत 823 में से 24 विद्यालयों को विशेष उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा कुल 84 शिक्षकों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ‘स्कूल चलो अभियान’ के दूसरे चरण में नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर समिति सदस्यों से संवाद कर अभियान को सफल बनाएं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने जानकारी दी कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के पहले चरण में 98,818 विद्यार्थियों के अभिभावकों को 1200 रुपये प्रति छात्र डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। कायाकल्प योजना के तहत जिले के विद्यालयों को 19 मानकों पर 97 प्रतिशत तक संतृप्त किया गया है।