महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शासन ने ग्राम पंचायतों का परिसीमन करने का निर्देश दिया है, लेकिन महराजगंज जिले में पिछले चार वर्षों में कोई नया गांव नगर निकाय में शामिल नहीं हुआ है, जिससे यहां परिसीमन की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
पिछला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल-मई 2021 में कराया गया था। अब पंचायती प्रतिनिधियों के कार्यकाल को समाप्त होने में लगभग एक वर्ष का समय शेष है। नियमानुसार कार्यकाल समाप्ति की तिथि के छह माह पूर्व से लेकर छह माह बाद तक चुनाव कराए जाने होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन और राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
डीएम की अध्यक्षता में गठित की गई परिसीमन समिति
परिसीमन प्रक्रिया को लेकर शासन ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्देश दिया है। समिति में सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत) को सदस्य और जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि 5 जून तक परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट पंचायत राज निदेशालय को भेजी जाए।
नगर निकाय में नया गांव शामिल नहीं, इसलिए असर नहीं
2021 के पंचायत चुनाव से पूर्व 2020 में नगर निकायों का विस्तार व गठन हुआ था, जिसके चलते कुछ गांव ग्राम पंचायत से बाहर किए गए थे। लेकिन उसके बाद से किसी भी गांव को नगर निकाय में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में महराजगंज जिले में परिसीमन का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना है।
हालांकि, अगर किसी राजस्व गांव की आबादी एक हजार या उससे अधिक पाई जाती है, तो उन्हें नई ग्राम पंचायत के रूप में गठित किया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग ने टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश जारी किया है, जिससे समय पर चुनाव कराने में कोई बाधा न आए।
2021 और 2015 के पंचायत चुनावों का तुलनात्मक आंकड़ा
वर्ष कुल ग्राम पंचायतें ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड जिला पंचायत सदस्य वार्ड
2021 882 11,280 1,166 47
2015 929 11,897 1,232 49
निष्कर्ष
महराजगंज में परिसीमन के जरिए बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। फिर भी शासन और निर्वाचन आयोग ने चुनाव तैयारियों में कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया है। जल्द ही जिले में चुनाव की प्रक्रिया को लेकर और कदम उठाए जाएंगे।