महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के बरातगाढ़ा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव की एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लेखपाल उपेंद्र तिवारी और ग्राम प्रधान दिनेश यादव पर रिश्वत लेकर जमीन हड़पवाने का आरोप लगाया है।
महिला ने वीडियो में दावा किया है कि उक्त दोनों अधिकारियों ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उसकी जमीन, जिसका गाटा संख्या 1644 है, एक अन्य व्यक्ति को कब्जा दिला दिया। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे डरा-धमका कर मौके से भगा दिया गया।
इस पूरे मामले में लेखपाल उपेंद्र तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह जमीन का पारिवारिक बंटवारा है, और वह पुलिस टीम के साथ केवल पैमाइश के लिए गए थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं होता, इसलिए विवाद की स्थिति बनी।
वहीं, ग्राम प्रधान के पति दिनेश यादव ने बताया कि महिला पहले ही उस जमीन के पेड़ बेच चुकी है और नौ हिस्सेदारों में से आठ को संतुष्ट किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि विवादित जमीन का कुछ भाग सरकारी भूमि में भी आता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर महिला के पास कोई ठोस प्रमाण हैं तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकती है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।