दरअसल, दोनों पक्ष जमीन की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थे, लेकिन रजिस्ट्री से पहले ही विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने रजिस्ट्री का विरोध किया और प्रक्रिया को रुकवाने की कोशिश की, जिससे कहासुनी और फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
इसी दौरान, एक युवक लाठी लेकर कार्यालय में घुस गया, जिससे मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत किया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
फिलहाल, तहसील प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया रोक दी है। घटना के बाद तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं और प्रशासन को सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।