हालांकि, फुटेज में उनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। घटना के खुलासे के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में छह टीमों का गठन किया गया है। इनमें भिटौली थाने की तीन टीमें, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी यूनिट शामिल हैं।
चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस द्वारा सफेद रंग की अपाची बाइक सवारों की सघन चेकिंग की जा रही है। भिटौली एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि लुटेरों की पहचान कर जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। लगातार दबिश दी जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।