धर्मपुर में ज्वेलरी शॉप में लूट, CCTV में कैद हुए बदमाश, छह पुलिस टीमें जांच में जुटीं

सफेद बाइक पर भागे तीन बदमाश, पुलिस की स्वाट, सर्विलांस और एसओजी टीम लगातार दे रही दबिश

Aapan Maharajganj    06-May-2025
Total Views |

 

robbery jeweler shop
 
महराजगंज। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग स्थित धर्मपुर चौराहे पर रविवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन बदमाश सफेद रंग की बाइक से भागते हुए दिखाई दिए।
 

हालांकि, फुटेज में उनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। घटना के खुलासे के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में छह टीमों का गठन किया गया है। इनमें भिटौली थाने की तीन टीमें, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी यूनिट शामिल हैं।

 

चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस द्वारा सफेद रंग की अपाची बाइक सवारों की सघन चेकिंग की जा रही है। भिटौली एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि लुटेरों की पहचान कर जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। लगातार दबिश दी जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।