सुरेश की शादी दस साल पहले प्रमिला देवी से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में सुरेश को शराब की लत लग गई, जिससे घर में अक्सर कलह होने लगी। सोमवार को भी जब वह नशे की हालत में घर लौटा तो पत्नी ने शराब पीने से मना किया, जिससे नाराज़ होकर वह कमरे में चला गया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है—बेटा श्रेयांस (8), बेटी साक्षी (6) और एक तीन साल की बच्ची। मां मीरा देवी और पत्नी प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश की शराब की लत ने पूरे परिवार को दुखी कर दिया था।
खनुआ चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।