गर्मी बढ़ी तो आंखों की परेशानी भी बढ़ी: सूखापन और एलर्जी से परेशान मरीज

जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे ड्राइनेस, खुजली व एलर्जी से ग्रसित मरीज

Aapan Maharajganj    07-May-2025
Total Views |

 
dry eye

महराजगंज। जिले में तेज धूप और गर्मी के बढ़ते असर ने अब लोगों की आंखों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार इजाफे और हवा में उड़ती धूल के कारण आंखों में सूखापन, जलन, खुजली और एलर्जी की समस्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन ऐसे 10 से 13 मरीज पहुंच रहे हैं जिन्हें नेत्र रोग विशेषज्ञ आई ड्रॉप और घरेलू देखभाल की सलाह दे रहे हैं।
 
 
बुधवार को ओपीडी में 13 मरीजों ने आंखों की समस्या के लिए परामर्श लिया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि गर्म हवाएं, धूल और पसीने के संपर्क से आंखों की नमी खत्म हो रही है, जिससे ड्राइनेस की समस्या सामने आ रही है। इसकी वजह से एलर्जी, सूजन और जलन की शिकायतें सामने आ रही हैं।
 

उन्होंने सलाह दी कि इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। मरीज दिन में कम से कम चार से पांच बार आंखों को ठंडे और साफ पानी से धोएं और डॉक्टरी परामर्श के अनुसार आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें। एलर्जी या सूजन की स्थिति में धूप में बाहर जाने से बचें और बाहर निकलते समय सनग्लास जरूर पहनें।

 

सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज और परामर्श दिया जा रहा है ताकि गर्मी के प्रभाव से आंखों की सुरक्षा की जा सके।