सोशल मीडिया पर खबर रोकने के लिए मांगी रिश्वत, न देने पर दी जेल भेजने की धमकी

ऑडियो वायरल, तीन आरोपियों के खिलाफ कोठीभार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Aapan Maharajganj    07-May-2025
Total Views |

 
threaten

 
महराजगंज, हिटी। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खुद को पत्रकार और एक संगठन का पूर्व पदाधिकारी बताते हुए किसी खबर को रोकने के बदले पैसे मांगता सुना जा सकता है। ऑडियो में धमकी दी गई है कि यदि पैसा नहीं भेजा गया तो खबर प्रकाशित हो जाएगी और संबंधित व्यक्ति को जेल जाना पड़ेगा। पैसे भेजने के लिए गूगल पे नंबर भी दिया गया है।

इस मामले में कोठीभार थानाक्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह सब उसके पड़ोसी से चली आ रही पुरानी रंजिश का नतीजा है। उसने आरोप लगाया कि आरोपितों ने 2 मई को उसके पति के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की और जेल भेजने की धमकी दी।

 

पीड़िता का कहना है कि एक गिरोह मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

 

इस संबंध में कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विमलेश पांडेय, एके श्रीवास्तव उर्फ अजय श्रीवास्तव और संदीप गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।