इस मामले में कोठीभार थानाक्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह सब उसके पड़ोसी से चली आ रही पुरानी रंजिश का नतीजा है। उसने आरोप लगाया कि आरोपितों ने 2 मई को उसके पति के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की और जेल भेजने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि एक गिरोह मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
इस संबंध में कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विमलेश पांडेय, एके श्रीवास्तव उर्फ अजय श्रीवास्तव और संदीप गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।