हैंडबॉल पुरुष वर्ग में पहले मुकाबले में महराजगंज ने बहराइच को 5-2 से हराया। दूसरे मुकाबले में कुशीनगर ने गोरखपुर को 10-8 से शिकस्त दी। वहीं, हैंडबॉल महिला वर्ग में महराजगंज की टीम ने बहराइच को 3-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में:
बहराइच ने सिद्धार्थनगर को 18-9 से हराया
देवरिया ने महराजगंज को 21-6 से मात दी
बस्ती ने कुशीनगर को 28-14 से हराया
गोरखपुर ने संतकबीरनगर को 24-6 से शिकस्त दी
बस्ती ने बहराइच को रोमांचक मुकाबले में 16-15 से हराया
सेमीफाइनल मुकाबले में:
गोरखपुर ने देवरिया को 28-16 से हराया
बस्ती ने गोंडा को 12-5 से मात दी
फाइनल में गोरखपुर ने बस्ती को 18-8 से हराकर पुरुष बास्केटबॉल का खिताब अपने नाम किया।
महिला बास्केटबॉल में महराजगंज का जलवा रहा।
पहले मुकाबले में महराजगंज ने बहराइच को 16-4 से हराया
दूसरे मैच में गोंडा को 14-4 से मात दी
फाइनल में देवरिया को 9-2 से हराकर महराजगंज की टीम महिला बास्केटबॉल चैंपियन बनी।