हैंडबॉल और बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता में महराजगंज और गोरखपुर की धाक

गोरखपुर ने पुरुष बास्केटबॉल और महराजगंज ने महिला बास्केटबॉल में हासिल की फाइनल जीत, हाथ में गया खिताब

Aapan Maharajganj    07-May-2025
Total Views |

 
basket ball
 
 
महराजगंज। गोरखपुर जोन की अंतर जनपदीय हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंक दी। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में हैंडबॉल और बास्केटबॉल के कई मुकाबले खेले गए जिनमें महराजगंज और गोरखपुर की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
 

हैंडबॉल पुरुष वर्ग में पहले मुकाबले में महराजगंज ने बहराइच को 5-2 से हराया। दूसरे मुकाबले में कुशीनगर ने गोरखपुर को 10-8 से शिकस्त दी। वहीं, हैंडबॉल महिला वर्ग में महराजगंज की टीम ने बहराइच को 3-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।

 

बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में:

  • बहराइच ने सिद्धार्थनगर को 18-9 से हराया

  • देवरिया ने महराजगंज को 21-6 से मात दी

  • बस्ती ने कुशीनगर को 28-14 से हराया

  • गोरखपुर ने संतकबीरनगर को 24-6 से शिकस्त दी

  • बस्ती ने बहराइच को रोमांचक मुकाबले में 16-15 से हराया

सेमीफाइनल मुकाबले में:

  • गोरखपुर ने देवरिया को 28-16 से हराया

  • बस्ती ने गोंडा को 12-5 से मात दी

फाइनल में गोरखपुर ने बस्ती को 18-8 से हराकर पुरुष बास्केटबॉल का खिताब अपने नाम किया।

महिला बास्केटबॉल में महराजगंज का जलवा रहा।

  • पहले मुकाबले में महराजगंज ने बहराइच को 16-4 से हराया

  • दूसरे मैच में गोंडा को 14-4 से मात दी

  • फाइनल में देवरिया को 9-2 से हराकर महराजगंज की टीम महिला बास्केटबॉल चैंपियन बनी।