सिसवा में स्कूल बना चोरों का निशाना, ऑफिस और रसोई से कीमती सामान चोरी

इंदिरा नगर वार्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रात में हुई चोरी, प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर

Aapan Maharajganj    07-May-2025
Total Views |

 
thief

 
महराजगंज। सिसवा के इंदिरा नगर वार्ड असमन छपरा स्थित पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय में सोमवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने विद्यालय के ऑफिस, रसोई और एक कमरे का ताला तोड़कर भीतर रखा कीमती सामान चुरा लिया।
 

प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि सोमवार को रोज की तरह विद्यालय में पढ़ाई के बाद स्कूल बंद कर वह सिसवा नगर स्थित अपने निवास पर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस, रसोई और एक कमरे के ताले टूटे हुए हैं।

 

तुरंत जांच करने पर पता चला कि चोर पंखा, मोटर, स्पीकर समेत अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

 

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।