प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश पटेल ने बताया कि सोमवार को रोज की तरह विद्यालय में पढ़ाई के बाद स्कूल बंद कर वह सिसवा नगर स्थित अपने निवास पर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस, रसोई और एक कमरे के ताले टूटे हुए हैं।
तुरंत जांच करने पर पता चला कि चोर पंखा, मोटर, स्पीकर समेत अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।