Maharajganj : निजी अस्पतालों की खुली पोल, बिना ICU और सर्जन के गंभीर मरीजों का इलाज, उज्जवल हॉस्पिटल को चेतावनी

09 May 2025 10:47:23

 
pvt hospital

 
महराजगंज। जिले में निजी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत अब खुलकर सामने आने लगी है। ताजा मामला निचलौल कस्बे के उज्जवल हॉस्पिटल का है, जहां विभागीय जांच में यह पाया गया कि गंभीर मरीजों को बिना ICU और वेंटिलेटर जैसी बुनियादी सुविधाओं के भर्ती किया गया। करीब एक माह पहले इसी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई थी, जहां बिना सर्जन के ही ऑपरेशन किया गया था।
 

तीन सदस्यीय जांच समिति ने 21 अप्रैल 2025 को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें उज्जवल हॉस्पिटल की गंभीर लापरवाही की पुष्टि की गई। इसके आधार पर अस्पताल को चेतावनी पत्र जारी करते हुए कहा गया कि अस्पताल हाई रिस्क या अति गंभीर मरीजों को भर्ती न करे और ऑपरेशन थिएटर को आवश्यक सुविधाओं से युक्त करे।

 

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक चेतावनी के बावजूद अस्पताल में गंभीर मरीजों की भर्ती जारी है। कहा जा रहा है कि विभागीय कार्रवाई की सूचना पहले ही अस्पताल प्रशासन तक पहुंच जाती है, जिससे मरीजों को समय रहते अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाता है। यही वजह है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

 

जिले में 106 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें 19 पैथोलॉजी लैब, 12 जनरल अस्पताल, 23 डेंटल क्लिनिक, 22 अन्य क्लिनिक, 23 एक्स-रे सेंटर और 54 अल्ट्रासाउंड सेंटर शामिल हैं। हालांकि, कई अस्पताल छोटे-बड़े चौराहों, मोहल्लों और गलियों में संचालित हैं जहां न तो आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं हैं और न ही सुरक्षा मानक पूरे किए जाते हैं।

Powered By Sangraha 9.0