Maharajganj : जंगल में कर रहे थे पार्टी, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा...

01 Jun 2025 12:09:32

forest
 
महराजगंज। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में वन विभाग ने अहम कार्रवाई करते हुए उत्तरी चौक रेंज के जंगल में पार्टी कर रहे पांच युवकों में से चार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे। चौराहा वीट प्रथम के अंतर्गत प्यास नदी पुल के पास युवकों को जंगल में आग जलाकर भोजन बनाते देखा गया। टीम ने मौके पर कार्रवाई की।
पकड़े गए युवकों में सिंदुरिया गांव के कृष्णा गुप्ता, अब्दुल रज्जाक, अनुराग पटेल और पक्रियारपुर के अविनाश पटेल शामिल हैं। सिंदुरिया निवासी रंजीत गुप्ता फरार हो गया।
वन विभाग ने मौके से एक मोटरसाइकिल, खाना बनाने के बर्तन और ज्वलनशील पदार्थ बरामद किए हैं। वन क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह के अनुसार, पकड़े गए युवकों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उनसे जुर्माना भी वसूला गया है।
Powered By Sangraha 9.0