
पुरैना। घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना खंडी चौरा गांव में सोमवार को साइकिल चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी साइकिल को चुराने का प्रयास कर रहा था।
युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पास के एक पेड़ से बांध दिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। आरोपी युवक को पकड़ कर थाने पर रखा गया है।