'The Traitors India' में काला जादू कर रही है ये कंटेस्टेंट

    19-Jun-2025
Total Views |

फेमस OTT प्राइम पर 12 जून 2025 से शुरू हुआ रियलिटी शो 'The Traitors India' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। शो को होस्ट कर रहे हैं करण जौहर और इसमें 20 सेलेब्रिटीज की दमदार एंट्री ने दर्शकों को बांधकर रखा है। 

'The Traitors' भारतीय टीवी पर बिल्कुल नया और दिलचस्प फॉर्मेट लेकर आया है। इसे जयपुर के एक आलीशान महल में शूट किया गया है। इसमें सभी सेलेब्स को दो ग्रुप में बांटा गया है- 'Traitors' (धोखेबाज) और 'Innocents' (निर्दोष)। दर्शकों के लिए यह एक्सपीरिएंस बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें गेम, चालें और इमोशनल उलझनें सब कुछ एक साथ देखने को मिल रहा है।

जानवी गौर शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। वह एक मशहूर टैरो कार्ड रीडर, वैदिक एस्ट्रोलॉजर और स्पिरिचुअल कोच हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 64,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे रोजाना ज्योतिष और अध्यात्म से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं।

हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने मजाक में उन पर 'काला जादू' करने का आरोप लगा दिया। हालांकि ये बात मजाक में कही गई थी, लेकिन इसका असर जानवी पर काफी गहरा हुआ। उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से दूरी बनाना शुरू कर दी। इससे लोगों को शक हुआ कि जानवी शायद शो की 'ट्रेटर' हों।

जानवी गौर का परिवार और निजी जिंदगी जानवी एक सिंगल मदर हैं और उनके बेटे अभिषेक गौर एक एक्टर और म्यूजिशियन हैं। जानवी अपनी लाइफ को बहुत ही प्राइवेट रखती हैं, लेकिन इस शो में उनकी पर्सनैलिटी ने सभी का ध्यान खींचा है।