Railway News : रेलवे की टिकट खिड़की पर दलालों की दादागिरी, गरीब यात्री परेशान

    20-Jun-2025
Total Views |

सिसवा बाजार।
स्थानीय रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर दलालों के बोलबाले से आम यात्री परेशान हो गया है। कहा जा रहा है कि प्रति टिकट एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर तत्काल टिकट बनवाया जा रहा है, जिसकी वजह से गरीब और जरूरतमंद यात्रा से वंचित हो जा रहे हैं।

सिसवा रेलवे स्टेशन टिकट खिड़की पर आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

क्षेत्र के लोग यात्रा के लिए आरक्षित टिकट बनवाने में अपनी एड़ियां घिस रहे हैं और दलालों को अधिक पैसा देने वालों को टिकट आराम से मिल जा रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह कस्बे के मिश्कारी टोला निवासी रिजवान अहमद ने बताया कि वह चार दिन से खिड़की पर अपनी पर्ची लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, पर आने पर खिड़की के अंदर से कहा जाता है कि टिकट वेटिंग हो गया है। वहीं मुंबई जाने के लिए टिकट लेने पहुंचे सदाकत का कहना है कि स्टेशन पर दलाल हावी हो गए हैं जो अन्य लोगों की पर्ची फाड़कर अपनी पर्ची लगा देते हैं और पूछने पर विवाद करने लगते हैं। यह सब रेलवे कर्मचारियों के सामने होता है, पर कोई कुछ बोलने वाला नहीं है। निचलौल निवासी सुशीला देवी का कहना है कि उनको इलाज के लिए मुंबई जाना है। छह दिन से लगातार टिकट के लिए 25 किलोमीटर आ जा रही हैं, फिर भी टिकट नहीं मिल पा रहा है।

टीसीआई महेंद्र शुक्ला ने बताया कि तत्काल सेवा टिकट देने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाती है। बाहर दलाल सक्रिय हैं तो इसकी रोकथाम के लिए आरपीएफ लगाई गई है। दलालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।