
ठूठीबारी। विद्युत उपकेंद्र ठूठीबारी का मेन केबल बुधवार शाम को ब्लास्ट हो गया था, जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गयी थी। 24 घंटे बाद बिजली आपूर्ति मिल सकी। इससे उमसभरी गर्मी ने उपभोक्ता परेशान रहे। ठूठीबारी बिजली उपकेंद्र से क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली सप्लाई देने के लिए मनिकापुर, परसामलिक, बरगदवां ठूठीबारी चार फीडर बनाया गया है। शाम तक आपूर्ति बहाल हुई।
क्षेत्र में दी जाने वाली बिजली सप्लाई का मेन केबल ब्लास्ट हो गया, जिससे परसामलिक और बरगदवां क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी केबल को बनाने के लिए रातभर जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। दीनदयाल सिंह, बबलू त्रिपाठी, सुनील गुप्ता, अब्दुल कादिर अंसारी, नंद किशोर यादव, दिलीप मद्धेशिया, श्रवण निगम, दिनेश रौनियार, जयहिंद आदि उपभोक्ताओं ने बताया की ठूठीबारी पावर हाउस से दी जाने वाली बिजली सप्लाई बुधवार की शाम से बाधित है।
उमस भरी गर्मी में घरों में रहने वाली महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे मनिकापुर और ठूठीबारी फीडर की सप्लाई बंद कर पावर हाउस का मेन केबल खोलकर सुचारु रूप से बनाया गया। बृहस्पतिवार की शाम केबल को दुरुस्त कर क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। ठूठीबारी जेई रजनीश गोंड ने बताया कि पावर हाउस का मेन केबल ब्लास्ट होने के वजह से क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही।