Maharajganj News : नेपाल में भारी बारिश का असर, नारायणगढ़-बुटवल रोड क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित

20 Jun 2025 11:14:12

महराजगंज। नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते काठमांडू जाने वाली मुख्य सड़क नारायणगढ़-बुटवल सड़क खंड क्षतिग्रस्त हो गयी है जिससे यातायात बाधित हो गया है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है, क्योंकि सड़क पर जलस्तर बढ़ गया है और डायवर्जन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने अलग-अलग मार्गों का उपयोग करने का अनुरोध किया। सुझाव दिया है कि छोटे वाहन गैंडाकोट-पीपलडांडा सड़क का उपयोग करें।

लगातार हो रही बारिश के कारण नारायणगढ़-बुटवल सड़क खंड पर विभिन्न स्थानों को नुकसान पहुंचने के बाद यातायात बाधित हो गया है। बृहस्पतिवार को भी सड़क पर आवागमन बहाल नहीं हो सका। जिला पुलिस कार्यालय, नवलपरासी (बरदाघाट सुस्ता पूर्व) ने एक नोटिस जारी किया है और आम जनता से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का आग्रह किया है। क्योंकि, सड़क यात्रा जोखिम भरी हो गई है।

पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण बिनयी नदी में जलस्तर बढ़ गया है तथा सड़क पर फिसलन है और डुमकीबास-दाउनने सड़क खंड व झियाखोला सहित कई स्थानों पर वाहन फंस जा रहे हैं। सड़क खंड पर बनाए गए डायवर्जन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है।
वहीं, काठमांडो से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को मुगलिंग से पोखरा, स्यांगजा होते हुए बुटवल का मार्ग अपनाने तथा पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को मुगलिंग से पोखरा, स्यांगजा होते हुए बुटवाल का मार्ग अपनाने तथा पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाले वाहनों को बुटवल से स्यांगजा, पोखरा, मुगलिंग का मार्ग अपनाने का अनुरोध किया है।
Powered By Sangraha 9.0