
पुरैना। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकही में बुधवार की रात ग्रामीण दहशत में आ गए, जब पूर्व प्रधान सुनील मौर्य के घर के पास तेंदुआ नजर आया। पूर्व प्रधान सुनील मौर्या ने बताया कि रात को भोजन करके बरामदे में परिवार के साथ बैठे थे।
उसी वक्त दरवाजे के पास तेंदुआ नजर आया। उसको देखकर हम लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुनकर घर के अगल-बगल के लोग भी शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर तेंदुआ गांव के बाहर सिवान होते हुए परसौनी बुजुर्ग गांव की तरफ चला गया।
ग्रामीण तेंदुए का पीछा करते हुए परसौनी बुजुर्ग सिवान में पहुंचे, मगर तेंदुआ तेजी से आगे निकल गया। तेंदुआ का पदचिह्न देखकर ग्रामीणों को आशंका है कि तेंदुआ गांव से पश्चिम की तरफ परसौनी बुजुर्ग गांव के सिवान की ओर निकल गया है। तेंदुआ नजर आने की सूचना से ढेकहीं गांव ही नहीं बल्कि मठिया, मंगलपुर, पटखौली, बेलवा तिवारी, बांसपार मिश्र, अमसहा, अमसही, शीतलापुर, मेदनीपुर, चौमुखा सहित दर्जन भर दर्जन भर गांवों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। डिप्टी रेंजर कासिम अली ने बताया कि हमें अभी तक उस क्षेत्र से इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।