Maharajganj News : अब छात्राएं पढ़ें बिना किराये के, नौतनवां में मिलेगा फ्री छात्रावास

20 Jun 2025 08:58:59

महराजगंज।
जिले की छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में बना समाज कल्याण विभाग के बाबू जगजीवन राम छात्रावास में छात्राओं को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। जिले के किसी भी शिक्षण संस्थान अध्ययनरत छात्राएं या उनके अभिभावक छात्रावास में रहने के लिए आवेदन कर सकती हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकरी विपिन यादव ने बताया कि विभाग द्वारा निर्मित बाबू जगजीवन राम (बालिका) छात्रावास नौतनवां राजकीय बालिका इण्टर कालेज नौतनवां के परिसर में स्थित हैं। इस छात्रावास में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में छात्राओं के निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति) नौतनवां से प्राप्त किया जा सकता है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में किसी भी संस्थान में अध्ययनरत छात्रा या उनके अभिभावक के द्वारा आवेदन प्राप्त कर निशुल्क छात्रावास में रहकर पठन-पाठन कर सकती हैं। यह बालिका छात्रावास निःशुल्क है।
Powered By Sangraha 9.0