
परतावल। ब्लाॅक के ग्राम पंचायत रामपुर चकिया में सीसी रोड निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और धांधली के आरोप सामने आने के बाद ब्लाॅक स्तर की जांच टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। बृहस्पतिवार को एडीओ आईएसबी अनुज कुमार ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीण देवेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि रामपुर चकिया में बिंद्रेश की डेयरी से रामप्रीत के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिससे कुछ ही दिनों में सड़क में दरारें और गड्ढे नजर आने लगे हैं। निर्माण में नियमों और मानकों का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये के बजट में घोटाला किया गया है।
उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बृहस्पतिवार को एडीओ आईएसबी अनुज कुमार ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में खामियां पाई गई हैं। संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया जाएगा।