Maharajganj News : 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत, पड़ोसियों पर धक्का देने का शक

    21-Jun-2025
Total Views |


महराजगंज
। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर गांव स्थित करिया टोला में शुक्रवार को एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गय। परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया कि किशोरी को जानबूझकर धक्का दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, किशोरी की पहचान 14 वर्षीय लक्ष्मीना के रूप में हुई। वह गांव के सुदर्शन की बेटी थी। परिजनों के अनुसार, लक्ष्मीना घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

मृतका के पिता सुदर्शन ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चल रही थी और उसी रंजिश के तहत उनकी बेटी को सड़क पर धक्का दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय के अनुसार, प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक किशोरी टीबी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था। गांव के कुछ लोगों ने भी यही बात बताई है।