Maharajganj News : खेलते समय पानी के गड्ढे में गिरी पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

    21-Jun-2025
Total Views |

फरेंदा। थाना क्षेत्र के उदितपुर के रामप्रसादपुर गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। उदितपुर के रामप्रसादपुर गांव निवासी जयहिंद की बेटी खुशी (5 वर्ष) सुबह घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह अनजाने में घर के सामने बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें पानी भरा हुआ था। वह उसमें डूब गई। कुछ समय तक जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

खोजबीन के दौरान ही खुशी गड्ढे में पड़ी मिली। जिसे तत्काल बाहर निकालकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।