Maharajganj News : कस्तूरबा गाँधी स्कूलों की स्मार्ट क्लास अब होगी डीटीएच से लैस

    21-Jun-2025
Total Views |

महराजगंज।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में डिजिटल का दायरा और बढ़ाया जाएगा। स्कूल की स्मार्ट टीवी को डीटीएच संबद्ध का निर्देश राज्य परियोजना कार्यालय की तरफ से दिया गया है। इससे स्कूल टाइम के बाद स्कूल की छात्राएं शैक्षिक गतिविधि से जुड़े ई-विद्या के पांच निशुल्क चैनल देखकर अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त करें।

जनपद में कुल 13 कस्तूरबा गांधी स्कूल का संचालन है। इसमें 1300 बालिकाएं पंजीकृत हैं। फरेंदा और वन ग्राम कस्तूरबा में 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं। इन स्कूलों को डिजिटल शिक्षा की मुहिम से जोड़ने के लिए पिछले वर्ष समी कस्तूरबा में डिजिटल कक्षाओं की व्यवस्था की गई।

नये सत्र से सभी डिजिटल कक्षाओं को डीटीएच से जोड़ा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शिक्षा विभाग की तरफ से ई-विद्या के पांच चैनल शैक्षिक गतिविधि संबंधित शुरू किए हैं। इन चैनलों के माध्यम से शिक्षा बेहतर करने के साथ गुणवत्ता बढ़ाने संबंधित कार्यक्रम प्रसारित होते हैं जिससे छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि होगी और वह नवाचार से परिचित हो सकेंगी।