
कटहरी। कोठीभार थानाक्षेत्र के सिसवा-निचलौल मार्ग पर एक बाइक पर तिरंगा लेकर स्टंट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग युवक की तारीफ भी कर रहे हैं। साथ ही साथ सड़क पर बाइक चलाने को लेकर यातायात नियमों का पालन करने की बात भी कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर स्टंट करने वाला युवक कोठीभार थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को 35 सेकेण्ड का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसके साथ ही इसी तरह का दूसरा वीडियो भी 14 सेकंड का वायरल हो रहा है।
इन दोनों वीडियो में एक युवक चलती बाइक पर खड़ा होकर हाथ में तिरंगा लेकर सलामी देते नजर आ रहा है। यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक बाइक चलाते हुए तिरंगा झंडा फहरा रहा है तो दूसरा युवक जो दिखाई नहीं दे रहा है वह इसके आगे आगे चलते हुए वीडियो बना रहा है।