Maharaajganj News : कौए के कारण फीडर की बिजली बाधित, एक घंटे की बिजली कटौती से 22 गाँवों में हड़कंप

    30-Jun-2025
Total Views |

महराजगंज।
शनिवार को डोमा निचलौल विद्युत् उपकेंद्र के चंदा फीडर की बिजली उस समय बाधित हो गयी जब करंट की चपेट में आने से कौआ तार पर लटक गया। इससे फीडर की बिजली गुल हो गई। बार-बार फीडर की ट्रिप हो रही बिजली से परेशान एसएसओ ने ब्रेकडाउन में डाल दिया।

तार में फंसे कौए को निकालने के बाद फीडर की सप्लाई बहाल हुई। आपूर्ति समय में एक घंटे बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र डोमा निचलौल के चार फीडरों से करीब 100 गांवों की बिजली सप्लाई होती है। इन फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी है। बिजली घर को मेन सप्लाई मिलने पर वहां पर तैनात जेई संग एसएसओ ने सभी फीडरों की सप्लाई बहाल कर दी।

लेकिन चंदा फीडर ट्रीप कर गया। एक के बाद एक कर तीन बार फीडर की सप्लाई बहाल की गई, लेकिन हर बार बिजली ट्रीप कर जा रही थी। बिजली उपकेंद्र में तैनात टीम फीडर क्षेत्र में तारों में स्पार्क समझकर फीडर में ब्रेकडाउन लेकर उसे ढूढ़ने में जुट गए। फीडर क्षेत्र में टीम पेट्रोलिंग शुरू किया। पेट्रोलिंग में हाईटेंशन तार की करंट की चपेट में आने से कौआ लटका हुआ मिला। टीम ने कौआ को तार से अलग किया।

सूचना पर एसएसओ ने अपराह्न दो बजे फीडर की बिजली सप्लाई बहाल की। आपूर्ति समय में एक घंटे बिजली गुल होने से फीडर से जुड़े 22 गांवों के उपभोक्ताओं की उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज वाईपी सिंह ने बताया कि कौआ करंट की चपेट में आकर लटक गया था। बिजली सप्लाई होते ही कौआ के चलते तारों में स्पार्किंग से फीडर से बिजली ट्रीप कर जा रही थी। कौआ को तार से हटाकर फीडर की बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।