Maharajganj News : इनामी गैंगस्टर रहमतुल्लाह गिरफ्तार, तीन जिलों में दर्ज हैं इतने आपराधिक मुकदमे

    30-Jun-2025
Total Views |

महराजगंज।
25 हजार रुपये का इनामी शातिर गैंगेस्टर रहमतुल्लाह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में पिछले साल से वांछित चल रहा था। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह और प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने रहमतुल्लाह को बनरहवा पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

श्यामदेउरवा पुलिस के अनुसार रहमतुल्लाह ग्राम गुलहरिया थाना मेहदावल, संतकबीरनगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह ठाणे महाराष्ट्र के भिवंडी में फातिमा नगर, 60 फीट रोड, अनमोल होटल के पास रह रहा था।

वह 28 अक्टूबर-2024 से गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में वांछित चल रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक पनियरा को हुकूम तहरीरी दी गई थी। इसी क्रम में पुलिस टीम ने विशेष मुखबिर की सूचना पर बनरहवा पुल के पास से रहमतुल्लाह को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इन मुकदमों में वांछित है रहमतुल्लाह रहमतुल्लाह के खिलाफ महराजगंज, संतकबीरनगर और अकबरपुर जनपदों में कुल 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगेस्टर एक्ट के दो मुकदमे, चोरी, ठगी, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट समेत संगठित आपराधिक गतिविधियों से जुड़े केस शामिल हैं।

पुलिस की इस टीम ने किया गिरफ्तार गिरफ्तारी अभियान में श्यामदेउरवां के थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव और सिपाही सतीश चौधरी, जितेंद्र सिंह शामिल रहे। एसपी सोमेन्द्र मीना ने वांछित गैंगेस्टर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।