Maharajganj News : माता-पिता की शर्मसार हरकत, नवजात को नाले में फेंका, नौतनवा पुलिस ने दिखाई इंसानियत

30 Jun 2025 12:53:36

महराजगंज।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नौतनवा बाईपास रोड पर स्थित मां दुर्गा ऑटो गैरेज के पास नाले में रोता हुआ पांच महीने का नवजात बच्चा मिला। इस अमानवीय घटना ने सबको झकझोर दिया है।

भुंडी मोहल्ले के लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी तो मानवता की मिसाल पेश करते हुए नाले से निकालकर नवजात को नहलाया, फिर डायल 112 को सूचना दी। तत्काल 112 की सहायता पुलिस पहुंची। थाना अध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव और महिला कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने बच्चे की भांति गोद में लिया और नेपाल से मंगवाया गया दूध चम्मच से पिलाया।

सूचना देने वाले नागरिकों की बच्चे को सुरक्षित पुलिस को देने के लिए सराहना भी की गयी। बहरहाल, पुलिस ने बच्चे को अपनी कस्टडी में लेकर जरूरी देखभाल के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक बच्चों के परिजन या बच्चों के बारे में कोई आवश्यक जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है।
Powered By Sangraha 9.0