
महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा एक बार नशे की दवाओं की तस्करी का केंद्र बन गया है। भारतीय क्षेत्र से नशे की दवाएं धड़ल्ले से सरहद पार हो रही हैं। बीते दिन नेपाल में हुई बरामदगी से इसकी जानकारी हुई है। दो धंधेबाजों ने नशे का इंजेक्शन नेपाल तो पहुंचा दिया, लेकिन वहां दबोच लिए गए।
पूछताछ में दोनों ने भारतीय क्षेत्र से दवा लाने की बात कही थी। तीन दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा और अस्थाई पुलिस बीट गल्लामंडी रूपनदेही की संयुक्त पुलिस टीम ने उद्योगपुरी, सिद्धार्थनगर नगर पालिका, जिला रूपनदेही में जांच कर रही थी।
इस दौरान एक नीले रंग के बैग में छिपाकर रखे गए 100 एम्पुल डायजेपाम, 100 एम्पुल फेनरगन और 100 एम्पुल न्यूफिन को बरामद किया, जिस पर प्यूमा लिखा हुआ था।
बाइक हरिद्वार प्रसाद कुर्मी, 32, निवासी वार्ड क्रमांक 6, मरचवारी ग्रामीण नगर पालिका, जिला रूपनदेही चला रहा था। पीछे सवार पिंटू यादव, 33, निवासी वार्ड नंबर छह बैठा था। नेपाल पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बाइक कहींं चोरी की तो नहीं है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों ने नेपाल पुलिस को अहम जानकारी दी। इस पर पुलिस जांच में जुटी है कि किस बाॅर्डर से दोनों दवा लेकर नेपाल पहुंचे हैं। धंधेबाजों ने नेपाल पुलिस को सटीक लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी। सूत्रों की माने तो दोनों गोरखपुर से नशे में प्रयोग होने वाली दवा लेकर नेपाल पहुंचे थे।