Maharajganj News : आईटीआई फरेंदा में साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यक्रम का सफल आयोजन

11 Jul 2025 17:38:27

फरेंदा
। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फरेंदा में शुक्रवार यानी आज साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। महराजगंज जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को ऑनलाइन सुरक्षा, सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी, साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय तथा डिजिटल व्यवहार से जुड़ी विभिन्न आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं। सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और साइबर अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा ली। संस्थान के प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस प्रकार यह कार्यक्रम न केवल जानकारी से भरपूर रहा, बल्कि सुरक्षित डिजिटल भविष्य की दिशा में एक सार्थक और सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।
Powered By Sangraha 9.0