Bollywood News : कार्तिक आर्यन की मां ने रिजेक्ट की ये हीरोइन, कहा डॉक्टर बहु चाहिए

11 Jul 2025 18:02:38

Bollywood News : कार्तिक आर्यन इस वक्त बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। वो लगातार बेहतरीन काम तो कर ही रहे हैं और साथ ही उनका नाम भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहता है।
लेकिन अब एक वीडियो अवॉर्ड शो से वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन की मां से करण जौहर बात करते दिख रहे हैं। करण जौहर इस दौरान जानना चाहते हैं कि वो किस हीरोइन से अपने बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।

ऐसे में ऑडियंस से कोई चिल्लाता है और एक मशहूर एक्ट्रेस का नाम लेता है। हालांकि कार्तिक आर्यन की मां तुरंत ही इस रिश्ते इंकार कर देती हैं। वीडियो सामने आते ही आग की तरह वायरल हो रहा है। किस हीरोइन का लिया नाम? करण जौहर इस दौरान कार्तिक आर्यन की मां से पूछते हैं, 'अगर आपको बहू चूज करना हो तो आप कौन सा नाम लेंगी?' इतने में ही ऑडियंस से कोई चिल्लाता है, ''अनन्या पांडे।'' इसके बाद करण बोलते हैं, ''अनन्या पांडे है ऑडियंस की डिमांड, क्या ये घर की डिमांड भी है?'' कार्तिक आर्यन की मां कहती हैं, ''घर की डिमांड एक अच्छी डॉक्टर है।'' ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो रहा है। हालांकि कार्तिक कहते हैं कि वो डॉक्टर है और डॉक्टर अनन्या बैठी हैं। कार्तिक आर्यन को इसके बाद हंसते हुए देखा जा सकता है।

इस वक्त सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। वो लगातार बेहतरीन काम तो कर ही रहे हैं और साथ ही उनका नाम भी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ता रहता है।
लेकिन अब एक वीडियो अवॉर्ड शो से वायरल हो रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन की मां से करण जौहर बात करते दिख रहे हैं। करण जौहर इस दौरान जानना चाहते हैं कि वो किस हीरोइन से अपने बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।

ऐसे में ऑडियंस से कोई चिल्लाता है और एक मशहूर एक्ट्रेस का नाम लेता है। हालांकि कार्तिक आर्यन की मां तुरंत ही इस रिश्ते इंकार कर देती हैं। वीडियो सामने आते ही आग की तरह वायरल हो रहा है। किस हीरोइन का लिया नाम? करण जौहर इस दौरान कार्तिक आर्यन की मां से पूछते हैं, 'अगर आपको बहू चूज करना हो तो आप कौन सा नाम लेंगी?' इतने में ही ऑडियंस से कोई चिल्लाता है, ''अनन्या पांडे।'' इसके बाद करण बोलते हैं, ''अनन्या पांडे है ऑडियंस की डिमांड, क्या ये घर की डिमांड भी है?'' कार्तिक आर्यन की मां कहती हैं, ''घर की डिमांड एक अच्छी डॉक्टर है।'' ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो रहा है। हालांकि कार्तिक कहते हैं कि वो डॉक्टर है और डॉक्टर अनन्या बैठी हैं। कार्तिक आर्यन को इसके बाद हंसते हुए देखा जा सकता है।

Powered By Sangraha 9.0