Maharajganj News : पड़री खुर्द में पिकअप और ऑटो में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल

    11-Jul-2025
Total Views |

महराजगंज : घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गतशिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर स्थित पड़री खुर्द गांव के समीप शुक्रवार लगभग 2 बजे पिकअप और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो चालक हदीश पुत्र अनवर निवासी करमहा टोला पड़रहिया गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।

घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।