महराजगंज : शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गबड़ुआ के पास एक महिला ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से महिला की जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, भिटौली थाना क्षेत्र के सिसवा राजा निवासी रामगति पत्नी स्व. रामधनी ने अज्ञात कारणों से विशुनपुर गबड़ुआ के पास स्थित नहर में छलांग लगा दी।
महिला डूबने लगी तो उसी समय वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी।ग्रामीण ने शोर मचाया और आसपास मौजूद अन्य लोगों की मदद से नहर में कूदकर महिला को बाहर निकाला। घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्वाला चौधरी को दी गई, जिन्होंने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दी वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के परिजनों को इसकी जानकारी दी और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.